प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली किया पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ, धार में हो रहा कार्यक्रम
धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में इंदौर सांसद, सीएम मोहन यादव सहित कई नेता शामिल रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने यहां मौजूद लोगों से चर्चा भी की।
सीएम विभिन्न हितग्राहियों से संवाद करेंगे, इस आयोजन में मुख्य रूप से पीथमपुर, राजगढ़ और धामनोद के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक रूप से वितरित किए जाएंगे। इस तरह से शासकीय आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि आचार संहिता लगने के पहले यह बड़ा आयोजन हुआ।
प्रधानमंत्री कैपिटल वेंचर के तहत अनुसूचित जाति और और पिछड़ा वर्ग के लोगों को योजना के अंतर्गत हितपत्र वितरण किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। जिसका धार में प्रसारण हुआ।