इधर पीएम मोदी सूरज पोर्टल का कर रहे थे वर्चुअल लॉन्च..उधर मंत्री जी फरमा रहे थे आराम, कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर साधी चुप्पी
इंदौर: देश के पीएम मोदी ने आज सूरज पोर्टल का वर्चुअल लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान देश भर के विभिन्न राज्यों के के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद किया। इंदौर में भी शाम 4 बजे रविन्द्र नाट्य ग्रह में पीएम सूरज पोर्टल का कार्यक्रम हुआ। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर के एक हितग्राही से चर्चा किए।
इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इधर पीएम मोदी इंदौर के एक युवा से ऑनलाइन चर्चा कर रहे थे उधर कुर्सी पर बैठकर सीएम मोहन यादव के मंत्री सो रहे थे। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के समय मंत्री विजय शाह, तुलसी सिलावट सहित अन्य अधिकारी सोते हुए नजर आए।
अब इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है कि’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के एक युवा से ऑनलाइन चर्चा करते रहे और मोहन यादव सरकार के मंत्री सोते रहे। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के समय मंत्री विजय शाह, तुलसी सिलावट सहित अन्य अधिकारी सोते हुए नजर आए।’