भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जिस वजह से तेज हवाओं के साथ ओले की संभावना जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि जबलपुर, शहडोल के साथ नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में भी वर्षा होगी साथ ही तेज रफ्तार हवाओं के साथ डिंडौरी, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में ओले गिर सकते हैं। वहीं एमपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी हवाओं के चलते शनिवार से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में मौसम फिर बदलेगा ।इस दौरान इन सभी संभागों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही बता दें कि भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ रुक-रुककर वर्षा की संभावना जताई है। साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। डिंडौरी, पांढुर्ना एवं मंडला जिले में भी ओले गिर सकते हैं तो तेज रफ्तार हवाओं के साथ रुक-रुककर वर्षा हो सकती है।