भोपाल। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज दोपहर तीन बजे के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले नेताओं की मैदान पर भी सक्रियता नजर आने लगी है। राजधानी भोपाल में अनेक जगहों पर शनिवार सुबह से नेता विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में जुटे हैं।
प्रदेश शासन में मंत्री और नरेला क्षेत्र से विधायक विश्वास सारंग ने गोविंदपुरा के भेल में सीएम राइज स्कूल शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ इमारत बन जाने से काम नहीं चलेगा। यहां पर पढ़ने वाला हर बच्चा पूरी ताकत से पढ़ाई करे और सरकार द्वारा जो यहां सुविधाएं दी जा रही हैं, उनका पूरा सदुपयोग करें। यहां पर जो फेकल्टी मेंबर हैं, उन्हें भी यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि इस स्कूल में पढ़ने वाला हर विद्यार्थी समाज और देश के नव-निर्माण में लगे।