जबलपुर। कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया इसके साथ ही आचार संहिता लगते ही पुलिस ने सख्ती से चौक चौराहो पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वाहन चैकिंग के दौरान 30 लाख रु कैश बरामद किए गए। बताया गया कि ये कार सवार 3 युवक दमोह से जबलपुर ला रहे थे। इसके बाद पुलिस के द्वारा इन युवक से सख्ती से पूछताछ की गई।
बता दें कि आचार संहिता लागू होते ही पुलिस के द्वारा हर चौक चौराहे पर चेकिंग की जा रही है। जिसके मद्दे नजर बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों की भी जांच की गई। इस दौरान एक स्विफ्ट कर से 30 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। इसके बाद जब पुलिस पूछताछ की गई तो कैश के विषय में युवक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए। जिसके बाद विजयनगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशि जब्त की गई। वहीं इस पूरे मामले में विजयनगर थाना पुलिस ने राशि ज़ब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी और तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है।