भोपाल। एमपी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कैमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्नपत्र में त्रुटि हुई थी। जिससे स्टूडेंट्स को इनके 2 बोनस अंक दिए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने मूल्यांकन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, सात लाख से अधिक विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा गणित में चार प्रश्नों के आदर्श उत्तर में त्रुटि थी। जिन विद्यार्थियों ने अन्य विधि से इन प्रश्नों को सही हल किया होगा, उन्हें भी अंक दिए जाएंगे।
दरअसल,एमपी कक्षा 12वीं की बोर्ड में केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्नपत्रों में त्रुटि हुई थी जिस वजह से 12 वी के परीक्षार्थियों को दो बोनस अंक मिलेंगे। इस बोनस अंक से करीब 7 लाख से अधिक छात्रों को फायदा मिलेगा। बता दें कि यह बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 18000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।