मप्र में पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को जारी होगी अधिसूचना, 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में जमा होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा 95 लाख रुपये रहेगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। निर्वाचन सदन, भोपाल में आयोजित बैठक में भाजपा से मनोज द्विवेदी व एसएस उप्पल, कांग्रेस से जेपी धनोपिया, बहुजन समाज पार्टी से सीएल गौतम ,आम आदमी पार्टी के सुमित सिंह चौहान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सुरेन्द्र जैन उपस्थित रहे। कांग्रेस के चुनाव आयोग से संबंधित कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि हमने मतदाता सूची और अधिकारियों के स्थानांतरण से जुड़े विषय को रखा है।