आगर जिले की सुसनेर पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब, कंटेनर जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार…
आगर मालवा। मध्य प्रदेश की आगर मालवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की है। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सुसनेर पुलिस ने एक कंटेनर भी जप्त किया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है और यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी। इसके बाद सुसनेर पुलिस ने सुसनेर रोड़ पर नाकाबंदी कर कंटेनर को पकड़ लिया। जब पुलिस ने कंटेनर की चेकिंग की तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। इस शराब की कीमत 1 करोड रुपए से ज्यादा है।
जब पुलिस ने कंटेनर चालक से शराब के विक्रय और परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया ,इसके बाद पुलिस ने शराब को विधिवत जब्त कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।