शराब घोटाला मामले में BRS नेता के. कविता को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है। यह एक राजनीतिक मामला है, एक मनगढ़ंत मामला है, एक झूठा मामला है।
वहीं, कविता की ईडी रिमांड तीन दिन और बढ़ गई है। आज सात दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के दौरान ईडी ने के कविता की पांच दिन की रिमांड अदालत से और मांगी थी, जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और अदालत ने ईडी को उनकी तीन दिन की रिमांड दे दी।
वहीं ईडी ने अदालत को बताया कि उनके मोबाइल को भी खंगाला गया, लेकिन फोरेंसिक साइंस रिपोर्ट में सामने आया है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान के कविता ने डाटा डिलीट कर दिया, अब उनसे पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड और चाहिए।