इंदौर। इंदौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस ब्राउन शुगर को हावड़ा कलकत्ता लेकर जा रहे थे।
इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर करवाई करते हुए राजकुमार सब्जी मंडी के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लेकर उसे कलकत्ता के हावड़ा में देने के लिए निकले थे। पुलिस चेकिंग में दोनों आरोपी पकडे गए। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है की आरोपी प्रतापगढ़ से यह ब्राउन शुगर लेकर निकले थे।
जप्त ब्राउन शुगर 7 किलो बताई जा रही है जो अलग अलग थेलियो में पैक करके रखी गयी थी। इंदौर पुलिस के द्वारा अभी तक की गयी यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने दो टीम बनाकर अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। दोनों आरोपी ससुर और दामाद है। पुरे मामले में एक केमिकल फैक्ट्री की भी जांच की जा रही है।