इंदौर। रंगपंचमी की गेर में इस साल बीते वर्ष से ज्यादा गुलाल उड़ाया गया। गेर का दौर समाप्त होते ही सफाई में जुटे नगर निगम के कर्मचारियों को भी ये अहसास हुआ। गेर मार्ग की सड़कों को साफ करने में 550 स्वच्छताकर्मी जुटे रहे। साथ में 23 स्वीपिंग मशीनें, पांच जेसीबी और 15 डंपर लगाए गए। दो घंटे में सड़कों को बुहार और धोकर साफ कर दिया गया।
गेर समाप्त होते ही नगर निगम ने 500 से ज्यादा सफाईकर्मी और मशीनें मैदान में उतारी और कुछ ही देर बाद सड़कें पहली की तरह साफ-सुधरी नजर आने लगी।
सफाई के दौरान कुल 15 डंपर भरकर कचरा सड़क से उठाया गया। इस कचरे में बड़ी मात्रा में गुलाल और उससे बनी धूल थी। शेष कचरा, चप्पल-जूते, कपड़े जैसी सामग्री रही। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय के अनुसार, झाडू लगाने व कचरा उठाने के बाद सड़कों को धोया गया। पांच टैंकर पानी सड़कों की धुलाई में लगा। सड़क धोने के लिए ट्रीटेड वाटर का उपयोग किया गया। इंदौर अपनी इसी पहचान के कारण नंबर वन है।