जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के बीना-कटनी रेलखंड में इसरवारा-सुमरेरी के बीच बिछाए गए तीसरे रेलपथ पर ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ सकेंगी। इस नवनिर्मित रेलखंड का शनिवार को मध्य वृत के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मनोज अरोरा ने निरीक्षण किया।
18.025 किलोमीटर लंबे इस रेलपथ पर रेल संरक्षा आयुक्त ने पहले ट्राली निरीक्षण किया। उसके बाद इसरवारा से सुमरेरी रेलवे स्टेशन के बीच 100 किलोमीटर प्रतिघंट की गति से इंजन का स्पीड ट्रायल लिया। ट्रायल सफल रहने पर सीआरएस ने संबंधित रेल खंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह रेलखंड बीना-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना का भाग है।
कोयला लेकर चलने वाली मालगाड़ियों की अधिक संख्या के कारण बीना-कटनी रेलखंड पर हर समय ट्रेनों के संचालन का दबाव रहता है। ट्रेनों के परिचालन को सुगम बनाने के लिए रेलखंड में तीसरा रेलपथ बनाया जा रहा है। शनिवार को सीआरएस निरीक्षण के समय पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के साथ अन्य अधिकारी व जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर उपस्थित थे।