बीजापुर(अमन शाह): छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ लगातार जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। हैं। कोरचोली के जंगल में हुई मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। कल देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे।
आज सुबह सर्चिंग के बाद जवानों ने 3 और नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। करीब 8 घंटे चली मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
बता दें कि कल सुबह से DRG, CRPF,कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ दिन भर जारी रही। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बीजापुर में हुए मुठभेड़ को लेकर कहा कि बीजापुर ज़िले के गंगालूर के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में अब तक 1 महिला नक्सली सहित 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग रोक दी गई है, मृतक नक्सलियों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है।