नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग ले रहे टीचर की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें अचेत अवस्था में ट्रेनिंग में मौजूद कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होना है।
इसका पहला चरण 19 अप्रैल के दिन होगा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। टीचर विनीत कुमार की ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग कक्ष में अचानक तबियत बिगड़ गई थी।
विनीत कुमार मालवीय बोरना मिट्ठा में शिक्षक थे और सोहागपुर में बुधवार को चुनाव ट्रेनिंग लेने के लिए आए थे। ट्रेनिंग के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उनकी हालत बिगड़ते देख बाकी के लोग उनको तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक को हार्ट अटैक आया था।