जबलपुर । दो दिन पूर्व जीआरपी जबलपुर ने स्टेशन पर एक यात्री से लगभग आठ लाख रुपये का सोना बरामद किया, लेकिन अब तक आरोपी इससे जुड़े बिल जीआरपी को पेश नहीं कर सकता है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़े गए सोने की डिलेवरी करने वाले आरोपितों ने लंबी पूछताछ की।
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले मिला था आठ लाख का सोना
पूछताछ में यह बात सामने आई कि उक्त सोने की डिलेवरी गाडरवारा में किसी मालपाणी नाम दुकानदार को देनी थी। आरोपित ने सोना देने वाले के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। आरोपितों को रविवार तक इसके कागज और बिल पेश करने थे, लेकिन वे नहीं कर सकें। सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपितों के पास चोरी किया हुआ सोना था। हालांकि जीआरपी पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
दरअसल रेलवे स्टेशन चैकिंग के दौरान कन्छेदी लाल राकेसिया 63 वर्ष निवासी गाडरवारा के पास से जांच के दौरान 8 लाख का सोना बरामद किया गया था। आरोपित ने उक्त सोने को नजर से बचाने के लिए खाने के डिब्बे में रोटी के बीच में छिपाकर रखा हुआ था। जांच में सोने के टुकड़ों सहित पेंडेंट और चेन बरामद हुई। जो कि 100 ग्राम 610 मिलीग्राम की थी।