Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

गैस चेंबर बनी दिल्ली में ऑड-ईवन, केजरीवाल बोले- आज सड़क पर नहीं उतरी 15 लाख कारें

0 33

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में दमघोंटू और विकराल रूप ले चुके वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इसे नियंत्रण में करने के लिए हरंसभव कदम उठा रही है। केजरीवाल ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सोमवार से शुरू की गई सम-विषम योजना पर कहा कि पूरे उत्तर भारत में इस समय धुंध की गहरी चादर छाई हुई है। प्रदूषण गंभीर स्थिति में है और सरकार इसे लेकर बहुत चिंतित है। सरकार लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने से जो धुआं दिल्ली आ रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती है लेकिन राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से लोगों को मास्क बांटे गए हैं। वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों खासकर कारों के लिए सम-विषम योजना शुरू की गयी है। आज सुबह से शुरू इस योजना का पूरी दिल्ली में पालन किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने पर बहुत कम चालान करने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 30 लाख कारें हैं। योजना के शुरू होने से आज आधी अर्थात 15 लाख कारें सड़कों पर नहीं उतरीं। इससे प्रदूषण कम होगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सरकार की सम-विषम योजना को जबर्दस्त समर्थन दिया है। सरकार और जनता ने मिलकर ढाई माह में डेंगू को परास्त किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग मिलकर प्रदूषण को भी मात देंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के विज्ञापन पर काफी धन खर्च करने के उन पर लगाये गये आरोप को राजनीति बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह झूठ पर झूठ फैला रहे हैं। दिल्ली सरकार का विज्ञापन बजट ही 150 से 200 करोड़ रुपए का है और अभी भी काफी पैसा इस मद में शेष है। सरकार ने विज्ञापन का पैसा डेंगू जागरुकता अभियान पर खर्च किया। दिल्ली सरकार के डेंगू अभियान को अनूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ इस जानलेवा बुखार पर काबू पाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जावड़ेकर को दिल्ली के लोगों की तारीफ करनी चाहिए न कि उनके इतने बड़े प्रयास को कमजोर करना चाहिए। उत्तर भारत के प्रदूषण पर केंद्र सरकार को ही काम करना होगा और हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली को जलाने से रोकने पर केंद्र ही कुछ कर सकता है। इसके लिए दिल्ली को दोषी ठहराना उचित नहीं है। केंद्र को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके विकल्प की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सम-विषम का समर्थन और पालन कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा इसका विरोध कर रही है जो ठीक नहीं है। भाजपा को दिल्ली के लोगों के प्रयास का साथ देना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए। दिल्ली यातायात पुलिस से लोगों को सम-विषम योजना का पालन कराने और लोगों के सहयोग की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने वह उप राज्यपाल से इस संबंध में बातचीत करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.