मौसम ने ली करवट, लगातार 7वें दिन भी मौसम विभाग का अलर्ट जारी, प्रदेश के 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान
भोपाल। इन मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ है। गर्मी के मौसम में भी बारिश का सीजन दिखाई दिया। पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में ओला गिरने के साथ बारिश का दौर भी निरंतर जारी है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने लगातार 7 वें दिन भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने लगातार 7वें दिन भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आज भी गरज-चमक के साथ ही ओले गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहे है। जिस वजह से राजगढ़, मंडला, आगर-मालवा, उमरिया, मुरैना, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, शहडोल, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इसी के साथ ही छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में तेज रफ्तार में हवा चलने के आसार जताए गए है।