लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राजधानी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र का नाम दिया है जिसे अंबेडकर जयंती के मौके पर जारी किया गया है. बीजेपी इस बार 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इस लक्ष्य को पाने के लिए उसने अपने घोषणा पत्र में तमाम तरह के वादे किए हैं. घोषणा पत्र में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कई किए गए हैं. आईये जानते हैं घोषणा पत्र की कुछ अहम और बड़ी बातें.
- गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा. यानी आगले पांच साल तक मुफ्त राशन जारी रहेगा.
- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा.
- जन औषधि केंद्र पर 80% डिस्काउंट के साथ दवाएं मिलेगी.
- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी.
- गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे.
- पाइप से सस्ती रसोई गैस पहुचाने का वादा
- बिजली बिल जीरो करने के साथ बिजली से कमाई के अवसर देने का वादा
- एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी.
- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का फैसला किया.
- रेहड़ी और पटरी वालों के लिए स्वनिधि योजना में 50000 के लोन की लिमिट को बढ़ाया जाएगा और इसे शहर और गांव के लिए खोला जाएगा.
- दिव्यांगों को पीएम आवास में प्राथमिकता दी जाएगी.
- ट्रांसजेडर को भी पहचान और प्रतिष्ठा दी है/ इनको भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.
- 10 करोड़ किसानों को किसान निधि जारी रहेगी.
- 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी.
- 10 करोड़ किसानों को किसान निधि जारी रखने का वादा.
- 700 सो ज्यादा एकलव्य स्कूल का निर्माण कराया जाएगा
- समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा
- देश के हर कोने तक वंदे भारत का विस्तार होगा
- पूरी दुनिया में संत तिरूवालार सेंटर का निर्माण होगा
- तमिल भाषा की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने के हर कोशिश
- उत्तर , दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत को चार बुलेट ट्रेन चलाने का वादा
- 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही पूरे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा
- समान नागरिक संहिता, एक देश एक चुनाव और एक मतदाता सूची का वादा
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता का प्रयास