दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में लोकायुक्त की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दतिया जिले के एक थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पकड़ लिया है। आपको बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार दतिया जिले में आने वाले दुरसड़ा थाने में हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया पूरन पटवा नाम के व्यक्ति के ऊपर दर्ज जमीन धोखाधड़ी मामले में धारा कम करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था और उसने पूरन पटवा से 40 हजार रुपए की मांग की थी।
जब आज प्रार्थी ने हरेंद्र पलिया को जैसे ही पहली किस्त 20 हजार रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त की पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस द्वारा की गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि लोकायुक्त की टीम लगातार मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है।