मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार आईपीएल सट्टा संचालित करने बालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस ने अन्नपूर्णा क्षेत्र से आईपीएल का सट्टा पकड़ा है अन्नपूर्णा इलाके में इसी सीजन के दौरान लगातार चौथी कार्रवाई हुई है।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दी गई। यहां चेन्नई और लखनऊ के मैच पर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे आरोपियों को पकड़ा गया है।
आरोपियों ने बताया कि वह सभी चयन सोनी निवासी सुदामा नगर के लिए काम करते हैं। उनसे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप जब्त हुए गौरतलब है कि आईपीएल के इसी सीजन में पुलिस की अन्नपूर्णा इलाके में यह चौथी दबिश है। जिसमें ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाते सटोरिए पकड़े गए हैं। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल लेपटॉप और टीवी जब्त कर लाखों का हिसाब किताब बरामद किया है।