पूर्व क्रिकेटर ने उठाए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल, कथित संपत्ति सर्वेक्षण पर बोले- हारने वाली टीम को अंक देने जैसा
इंदौर। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद धन पुनर्वितरण सर्वेक्षण कराने के वादे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद सियासत तेज हो गई है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि पार्टी का यह विचार काफी दयनीय है। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट में हारने वाली टीम को अंक देने जैसा होगा, जिससे वह प्लेऑफ में जगह बना सके।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजनीतिक दलों में से एक के घोषणापत्र में अमीरों की संपत्ति को गरीबों में फिर से वितरित करने का वादा किया गया है। वास्तव में गरीबों के उत्थान की जरूरत है, लेकिन यह विचार प्रक्रिया बहुत दयनीय है। यह ऐसा है कि अगर हम आरआर से 4 और केकेआर और एसआरएच से 4 अंक लेकर इसे नीचे की 3 टीमों में फिर से वितरित कर दें, जिससे वे प्लेऑफ में जगह बना सकें।