जबलपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आनलाइन पंजीयन की तिथि पांच मई से प्रारंभ हुई है। 15 मई तक पंजीयन हाेगा। एनसीटीई के नौ पाठ्यक्रम प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होते हैं। लेकिन इनमें से छह पाठ्यक्रम में ज्यादा मांग रहती है। सबसे ज्यादा बीएड में प्रवेश के लिए मांग बनती है। इनमें बीएड, बीएलएड, एमएड, बीएबीएड जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।
एनसीटीई के पाठ्यक्रम रोजगार से सीधे जुड़े
एनसीटीई के पाठ्यक्रम रोजगार से सीधे जुड़े होने की वजह से अधिक मांग में रहते हैं। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होने की वजह से इनमें अधिक विद्यार्थी रूचि दिखाते हैं। पिछले साल बीएड की 59 हजार सीटों में से करीब 58 हजार से ज्यादा सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। एनसीटीई के मुख्य कोर्सेस में बीएड, बीपीएड, एमपीएड, एमएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड शामिल हैं। पिछले एनसीटीई की कुल 71 हजार सीटों में से 68 हजार सीट भर गई थी।