उत्तराखंड में नैनीताल के जंगल धधक रहे हैं. बेकाबू आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले चार दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है लेकिन कुछ फर्क नहीं दिख रहा है. जंगल की आग नैनीताल हाईकोर्ट कॉलोनी के पास पहुंच गई है. वन विभाग की कई टीमें, फायर ब्रिगेड और पुलिस के सभी प्रयास आग बुझाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. अब IAF भी आग बुझाने में जुट गई है. भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.
हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर, इसकी मदद से जंगल में लगी आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि अभी तक की आग से कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है. आग बुझाने में लगी टीमों के लिए मुश्किलें और इसलिए भी बढ़ती जा रही हैं क्योंकि वहां तेज हवाएं चल रही हैं. इसके कारण आग और तेजी से बढ़ रही है. वहीं, आग बढ़ने के कारण बोटिंग रोक दी गई है.
हेलिकॉप्टर से लगातार पानी की बौछार
अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग जिन इलाकों तक फैली है उसमें नैनीताल के लड़ियाकाटा एयर फोर्स, पाइंस, गेठिया, बलदियाखान, एरीज, बारा पत्थर का इलाका शामिल है. एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर से लगातार पानी की बौछार की जा रही है लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ लगते दिख नहीं रही है.
भीषण आग के कारण टिफिनटाप सहित नयना पीक के अलावा स्नोव्यू, कैमल्स बैक जैसी पहाड़ियों में घना धुंआ हो गया है. इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में भी जंगल की आग का धुंआ तेजी से पहुंच रहा है. इसके चलते आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है.
कहां-कहां लगी आग?
जानकारी के मुताबिक कुमाऊं के जंगल में आग लगी हुई है. बीते कई घंटों में कुमाऊं के जंगलों में तकरीबन 26 जगह आग लगी हुई है. हालांकि, गढ़वाल मंडल में अभी तक आग की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही चमोली जिले के जंगलों में भी आग लगी हुई है.