गरियाबंद के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दो मतदान केंद्र आमामोरा और ओड़ से मतदान करा कर 16 सदस्यीय दल ने 96 घंटे पुनः हेलीकॉप्टर से सकुशल वापसी की। मतदान दल को रिसीव करने कलेक्टर दीपक अग्रवाल खुद हेलीपेड में मौजूद रहे। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उनका हाल चाल पूछा जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जिलाधीश दीपक अग्रवाल एवं इस चुनाव को संपन्न कराने पहुंचे पर्यवेक्षक की उपस्थिति में ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम को सील किया गया। मतदान दल से लौटे पीठासीन अधिकारियों ने पिछले 100 घंटे के अपने अनुभव को सांझा किया। आमामोरा में जहां 63 प्रतिशत तो वही ओड़ में 79 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे अधिक 81 प्रतिशत मतदान हुआ जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बताया जा रहा है। वही राजिम में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडी प्रांगण में मीडिया से बात करते हुए गरियाबंद कलेक्टर ने बताया कि गरियाबंद जिले के अंतर्गत आने वाली दोनों विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।