बिग बॉस 13 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है, लेकिन ये हर तरफ विवाद की वजह भी बनता जा रहा है। जैसे कि शो में नए कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला, अरहान खान, हिंदूस्तानी भाहू, हिमांशी खुराना और तहसीन पूनावाला समेत 6 सदस्यों की एंट्री हुई है। जिसके बाद हर तरफ बवाल भी मच गया है, और शो में बहुत कुछ दिलचस्प देखने को मिल रहा है।
जैसे कि, पिछले हफ्ते हुई इवीक्शन में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्या और शेफाली बग्गा घर से बेघर हुए, इस बार सोशल मीडिया पर #WeSupportSidShukla हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। दरअसल एक प्रोमो वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला हिंसा करते दिखाई देंगे जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर किया जाएगा। इस वजह से उनके फैंस का गुस्सा इंटरनेट पर फुट पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 13 के इस प्रोमो वीडियो के आते ही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस काफी नाराज है और उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर हैशटैग ट्रैंड करवाया कि वह सभी उनका साथ देते हैं। प्रशंसकों ने सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में मेकर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ ला दी है, जिसमें सभी उनका साथ देते हुए दिखाई देने वाले है। इतना ही नहीं पूर्व बिग बॉस सदस्य डॉली बिंद्रा ने भी सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दिया।
फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर कही ये बात…
उनका कहना है कि, हम सभी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खड़े हुए हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला इस घर में रहना बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर उन्हें घर से बाहर कर दिया जाता है तो इस शो के होने का भी कोई मतलब नहीं है, वहीं अन्य यूजर ने उन्हें बिग बॉस का किंग कहा। इसके बाद शो में क्या होगा खास ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।