राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़-पिलानी रोड पर सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 22 लोग घायल हुआ हैं, इनमें 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर घायलों को बीडीके रैफर किया है. हादसे का शिकार हुए लोग एक ही गांव के हैं.
दुर्घटनाग्रस्त टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां भरीं थीं. टेंपो पलटते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. घायलवस्था में लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे में 14 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
सवारियों से भरा था टेंपो, अनियंत्रित होकर पलटा
घटना सूरजगढ़-पिलानी रोड पर जीणी गांव के पास हुई. पुलिस के मुताबिक, सवारियों से भरा टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. टेंपो की रफ्तार तेज थी. हादसा होते ही उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए. कई सवारियां टेंपो के नीचे दब गईं. हादसे का बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में घायल लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई.
22 हुए घायल, 14 की हालत गंभीर
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. घटनास्थल पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य भी पहुंच गए. उन्होंने घायलों को सूरजगढ़ अस्पताल में कराया भर्ती कराया. एक साथ इतने घायलों को देख अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. घायलों को उपचार देना शुरू किया गया. पुलिस के मुताबिक, घायलों की संख्या 22 है. इनमें 14 गंभीर घायलों को बीकेडी के लिए रेफर किया है.
क्षमता से अधिक भरी थी सवारियां
टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं. टेंपो लोडिंग वाला था. उसमें करीब 15 सवारियां ही आ सकती हैं. लेकिन टेंपो चालक ने उसमें 35 लोगों को भर रखा था. सभी लोग चूरू जिले के थिरपाली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.