जबलपुर। शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार हादसों का क्रम जारी है जिसमें की हाईवे पर पिछले दो दिन बड़े ट्रक हादसे घटित हुए और आज पुनः सुबह होते ही अंधमूक बायपास पर दाल लेकर आ रहा ट्रक सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराया। इसी बीच भेड़ाघाट तरफ जा रही यात्रियों से भरी मेट्रो बस भी अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई जिससे यह हादसा हो गया।
पेट्रोल पंप से दूर सड़क किनारे एक खराब टैंकर वाहन खड़ा था
हादसे के कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे भेड़ाघाट थाना में पदस्थ एएसआइ संदीप पटैल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे भेड़ाघाट रोड पर अनिल पेट्रोल पंप से दूर सड़क किनारे एक खराब टैंकर वाहन खड़ा था। जहां पर रोड बदलने के लिए एक कट सड़क पर था। इसी बीच एक कार चालक ने उस कट से एक दम से दूसरी तरफ अपना वाहन मोड़ दिया जिससे नरसिंहपुर तरफ से आ रहा 407 ट्रक सीधे टैंकर से जा टकराया।
भेड़ाघाट तरफ जा रही मेट्रो बस भी अनियंत्रित हो गया
इसी दौरान भेड़ाघाट तरफ जा रही मेट्रो बस भी अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक से जा टकराई जिसके बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रक, मेट्रो बस के दोनो ंचालकों को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि मेट्रो बस के 3 यात्री भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई जिसके बाद कई यात्रियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।