उमंग सिंघार, उमंघ सिंघार है, कोई सिंधिया नहीं जो…भाजपा में जाने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष ने कुछ यूं दी प्रतिक्रिया
नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की। बीजेपी मे जाने की अटकलों को नकारते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि यह सारी अफवाहें बीजेपी की आईटी सेल उड़ा रही है। मैं पार्टी के साथ ही खड़ा हूं। अक्षय बम को लेकर कहा अरे फुस्सी बम है, कहां दिमाग लगा रहे हो।
उमंग सिंघार ने भाजपा में जाने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कई बार ऑफर आते हैं, जब सरकार जा रही थी तब भी आए, लेकिन मैं प्रलोभन में नहीं आया। उमंग सिंघार… उमंग सिंघार है… कोई सिंधिया नहीं है।
दरअसल, इंदौर में हुए घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर में खबरें चली कि इंदौर से लगी हुई लोकसभा सीट के नेता जो दिग्विजय सिंह के धुर विरोधी है उन्होंने इंदौर में एक फाइव स्टार होटल में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर ली है और शाम तक बीजेपी में जा सकते हैं।
इसके बाद मंगलवार शाम को इन खबरों का खंडन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वे धार में कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मुवैल के साथ प्रचार करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कितने भी केस लगा दो उमंग डरने वाला आदमी नहीं है। पार्टी के साथ ईमानदारी के साथ खड़ा रहा हूं, लड़ता हूं और लड़ता रहूंगा। अभी गर्मी ज्यादा बढ़ गई है, बीजेपी वालों का दिमाग सटकने लगा है। चुनाव का भी तापमान बढ़ गया है। दो चरणों में जो चुनाव हुए, इसमें बीजेपी डाउन हो रही है। मैंने सिद्दातों की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहूंगा। अफवाह उड़ाने वालों के लिए यही कहूंगा- दिल बहलाने के लिए ये ख्याल अच्छा है।