देश के गृहमंत्री अमित शाह के आरक्षण वाले वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल करने के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस ने मंगलवार को छतरपुर पहुंची। जहां टीम ने कांग्रेस के आईटी सेल संयोजक से पूछताछ की है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छतरपुर पहुंचकर सिविल लाइन थाने में कांग्रेस आईटी सेल के जिला संयोजक उमाशंकर लदेरिया से पूछताछ की है। चूंकि गृहमंत्री अमित शाह के इस वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है।
कांग्रेस के आईटी सेल के जिला संयोजक उमाशंकर लदेरिया ने भी इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। कांग्रेस के आईटी सेल जिला संयोजक की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।
हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद जिला संयोजक उमाशंकर लदेरिया पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला देश के गृहमंत्री से जुड़ा है इसलिए नोटिस देकर 6 दिन बाद युवक को दिल्ली बुलाया गया जहां वह अपना पक्ष रखेगा।