दिल्ली के बाटला हाउस में एक युवक महिला के घर में चुपके से घुस गया. युवक सुबह के करीब साढ़े चार बजे महिला के घर में बिना बताए घुस गया. खुद के घर में अनजान युवक को देखकर महिला डर गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर युवक एक छत से दूसरे छत पर जाने की कोशिश करने लगा.
दूसरे छत से जाकर भागने की कोशिश में युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया. संतुलन खोने के कारण युवक के गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाटला हाउस की गली नंबर दो से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई.
एक साल से नहीं गया था अपने घर
युवक की मौत के बाद पुलिस ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पता चला कि युवक एक साल से अपने घर नहीं गया है. इसकी जानकारी उसके भाई ने दी. पुलिस की जांच के दौरान मृतक युवक की पहचान उसके भाई ने की. भाई के मौत की जानकारी मिलने से युवक काफी दुखी था. एक साल से घर नहीं लौटे भाई की मौत की खबर हिलाने वाली थी.
भाई ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मानसिक तौर पर बीमार रहता था. वह एक साल से घर वापस नहीं लौटा था. घरवालों ने उसे बहुत खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक, मानसिक तौर पर बीमार होने के कारण युवक गलती से किसी महिला के घर में घुस गया और महिला के शोर मचाने के बाद अन्य लोगों के चिल्लाने से वह सहम गया और एक छत से दूसरे छत पर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई.