जबलपुर : मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की तीन वर्ष से अटकी नर्सिंग परीक्षा बुधवार से आरंभ होगी। परीक्षा में 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक है। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए राज्य के लगभग प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पात्र छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र सोमवार को जारी कर दिए गए। परीक्षा के लिए आवेदन से चूके छात्र-छात्राओं को मंगलवार तक अवसर दिया गया है। वह विलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इसलिए रुक गई थी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक डा. सचिन कुचिया ने बताया कि नर्सिंग की परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10:30 से 1:30 बजे परीक्षा आयोजित होगी। बता दें कि सत्र 2020-21 की नर्सिंग परीक्षाएं पूर्व में कोरोना और फिर निजी कालेजों के फर्जीवाड़े की जांच में फंस गई थी। न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के समस्त 364 नर्सिंग कालेजों को निर्धारित मापदंडों पर जांचा गया था। इस बार समस्त परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की दृष्टि रहेगी। ग्वालियर, इंदौर और सागर में परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।