मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर में वंदना ज्वेलर्स पर दो चोर साधु के वेश में दुकान पर पहुंचे और आशीर्वाद देने के नाम पर रुपये मांगने लगे। दुकान मालिक ने उन्हें गल्ले से निकाल कर ₹100 दे दिए। इस बीच बातों में उलझाकर दुकान के गल्ले से लगभग 20 हजार रुपए लेकर साधु के वेश में आए चोर भागने लगे। जिस पर दुकानदार और वहां पर बैठे अन्य ग्राहकों के साथ लोगों ने इन दोनों चोरों को बड़वानी शहर की दरजी गली से पकड़ लिया।
जब लोगों ने इन चोरों की तलाशी ली तो इनके पास मिले 20 हजार रुपए लेकर दोनों को पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस मामले पर वंदना ज्वेलर्स के मालिक अनुपम गुप्ता ने बताया कि मेरी दुकान पर साधु के वेश में दो चोर आए उन्होंने पापा से पैसे मांगे पापा ने ₹100 निकाल कर दिए।
इसी बीच उन्होंने बातों में उलझा कर रुद्राक्ष और भस्म आशीर्वाद देने के बहाने गल्ले से 20 हजार रुपए निकाल लिए और भाग गए। जिन्हें पड़कर हम लोगों ने पुलिस के हवाले किया है। अनुपम गुप्ता का कहना है कि साधु वेशभूषा में आए दोनों आरोपियों को कभी इस क्षेत्र में पहले नहीं देखा है और दोनों के पास आईडी कार्ड भी नहीं थे।