Brahma Muhurat: अगर आपकी भी नींद सुबह 3 से 5 बजे की बीच यानी ब्रह्म मुहूर्त मे रोजना खुल जाती है तो इसके कुछ दैवीय संकेत माने जाते हैं. ऐसे में कहा जाता है कि कोई दैवीय शक्ति आपको संदेश देना चाहती है, आपको कुछ समझाना चाहती है. सुबह 3 से 4:30 बजे के बीच का समय देवताओं का समय माना जाता है. इस समय नींद खुलने पर सृष्टि और दैवीय शक्ति यह संकेत देती हैं कि आप जाग जाएं और अपने इष्ट देवता की पूजा करें, आपको भगवान का जाप करना चाहिए क्योंकि कई शक्तियां आपको पाने के लिए इंतजार कर रही हैं
ब्रह्म मुहूर्त का महत्व
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को विशेष महत्व दिया जाता है. ब्रह्म का अर्थ है परमात्मा और मुहूर्त का अर्थ है समय. यानी ब्रह्म मुहूर्त परमात्मा का समय होता है। इस मुहूर्त में शरीर में नई ऊर्जा और उमंग होती है. साथ ही इस समय सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है. माना जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त के दौरान सभी देवी-देवता धरती पर भ्रमणकरते हैं. ऐसे में देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इस दौरान कुछ विशेष कार्य करने की सलाह दी जाती है.
दैवीय शक्तियों और उनके संकेत
ब्रह्म मुहूर्त में यदि आपकी रोजना नींद खुल जाती है तो देवीय शक्तियां आपसे चाहती हैं कि आप ईश्वर को याद करें, आप ईश्वर का जाप करें क्योंकि बहुत सी शक्तियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिन्हें आपको प्राप्त करना है. ये शक्तियां सकारात्मक स्पंदनों से भरी हुई हैं, जो आपको निरोगी बनाएंगी, धन-धान्य से भर देंगी, भक्ति से भर देंगी, अगर आप सुबह उठकर पूजा करते हैं तो आपके शरीर में कई शक्तियों का वास होने लगता है। ये सभी संकेत दैवीय शक्ति द्वारा दिए जा रहे हैं, ये दैवीय शक्तियां दैवीय हैं। आप जो चाहते हैं, आप सुबह उठते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त का महत्व
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को विशेष महत्व दिया जाता है. ब्रह्म का अर्थ है परमात्मा और मुहूर्त का अर्थ है समय. यानी ब्रह्म मुहूर्त परमात्मा का समय होता है। इस मुहूर्त में शरीर में नई ऊर्जा और उमंग होती है. साथ ही इस समय सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अधिक होता है. माना जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त के दौरान सभी देवी-देवता धरती पर भ्रमणकरते हैं. ऐसे में देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए इस दौरान कुछ विशेष कार्य करने की सलाह दी जाती है.
दैवीय शक्तियों और उनके संकेत
ब्रह्म मुहूर्त में यदि आपकी रोजना नींद खुल जाती है तो देवीय शक्तियां आपसे चाहती हैं कि आप ईश्वर को याद करें, आप ईश्वर का जाप करें क्योंकि बहुत सी शक्तियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिन्हें आपको प्राप्त करना है. ये शक्तियां सकारात्मक स्पंदनों से भरी हुई हैं, जो आपको निरोगी बनाएंगी, धन-धान्य से भर देंगी, भक्ति से भर देंगी, अगर आप सुबह उठकर पूजा करते हैं तो आपके शरीर में कई शक्तियों का वास होने लगता है। ये सभी संकेत दैवीय शक्ति द्वारा दिए जा रहे हैं, ये दैवीय शक्तियां दैवीय हैं। आप जो चाहते हैं, आप सुबह उठते हैं.