खूब फोटोग्राफी की, पूरी पेमेंट भी ली… जब शादी के फोटो-वीडियो मांगे तो तलवार लेकर दौड़ा लिया फोटोग्राफर
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक युवक के पीछे एक दूसरा युवक तलवार लेकर दौड़ता नजर आ रहा था. लगभग एक मिनट तीन सेकेंड के इस वीडियो में आगे दौड़ रहे युवक की स्पीड इतनी तेज थी कि अगर वह थोड़ा भी रुकता तो तलवार लेकर दौड़ रहा युवक उसके टुकड़े-टुकड़े कर सकता था.
वायरल हो रहा है वीडियो उज्जैन का बताया जा रहा है लेकिन रात के समय का वीडियो होने के कारण कोई यह समझ नहीं पा रहा था कि आखिर यह किस क्षेत्र का है. लेकिन शाम तक इस वीडियो को लेकर थाना माधव नगर में एक शिकायत पहुंची और उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर लिया है.
फोटो-वीडियो देने के बहाने बुलाया
बताया जाता है कि थाना माधव नगर के अंतर्गत आने वाले उदयन मार्ग में कल रात 12 बजे जब वल्लभनगर क्षेत्र में रहने वाला जितेंद्र आंजना कंचनपुरा में रहने वाले फोटोग्राफर रोहित और एक अन्य शख्स के बुलाने पर नालंदा स्कूल के पास पहुंचा. रोहित और प्रतीक ने जितेंद्र को फोटो वीडियो देने के बहाने यहां बुलाया था, इसीलिए जितेंद्र ने जाते ही फोटो वीडियो मांगे. इस बात पर रोहित नाराज हो गया और उसने तलवार निकाल ली.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
अचानक रोहित को अपनी और तलवार लेकर आता देख जितेंद्र पहले तो डर गया लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत दौड़ लगा दी जिसके कारण ही उसकी जान बच पाई. बताया जा रहा है कि जितेंद्र को धमकाने और उसके पीछे तलवार लेकर दौड़ने की यह पूरी घटना क्षेत्र मैं स्थित एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद जितेंद्र थाना माधव नगर पहुंचा और उसने रोहित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आवेदन देते हुए यह सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया. इस पर पुलिस ने रोहित और प्रतीक के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
फोटो न देने पर हुआ विवाद
जितेंद्र आंजना ने पुलिस को बताया कि विवाद का मुख्य कारण कुछ दिनों पहले उसके घर में हुए एक शादी समारोह के फोटो और वीडियो ना देना है. जितेंद्र ने बताया कि शादी समारोह में फोटो और वीडियो लेने के लिए रोहित को बुलाया गया था. रोहित ने शादी के दौरान खूब फोटो खींचे, वीडियो बनाई और इसकी एल्बम बनाने के नाम पर पूरा रुपया भी ले लिया, लेकिन अब तक ना तो शादी के फोटो उपलब्ध करवाए और ना ही वीडियो. बस इन्ही फोटोज और वीडियो को लेकर वह रोहित से बार-बार बात करता था लेकिन वह फोटो वीडियो देना ही नहीं चाहता था. कल रात भी रोहित ने फोटो वीडियो देने के नाम पर ही जितेंद्र को उदयन मार्ग पर बुलाया और यहां उस पर धोखे से हमला करने का प्रयास किया था.