Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

उज्जैन में परमधाम आश्रम के स्वामी के साथ मारपीट मामले में महंत सुरेशानंद गिरफ्तार

Whats App

उज्जैन : परमधाम आश्रम के स्वामी के साथ मारपीट के मामले में गुरुवार को पुलिस ने महंत सुरेशानंद को गिरफ्तार कर लिया। महाकाल थाना पुलिस ने आरोपित महंत को कोर्ट में पेश किया , जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए। पुलिस एक और आरोपित की तलाश में जुटी है।

ये है मामला

 

टीआइ अजय वर्मा ने बताया कि कहारवाड़ी स्थित परमधाम आश्रम के स्वामी संपूर्णानंद ने शिकायत की थी कि आश्रम में रहने वाला बोधानंद आसपास के लोगों से विवाद कर रहा था। आश्रम की बदनामी होने से बोधानंद को हटाकर उनके गुरु परमानंद महाराज ने संपूर्णानंद को आश्रम का दायित्व सौंपा था। 16 जुलाई 2023 को संपूर्णानंद परमधाम आश्रम जा रहे थे। उस दौरान आश्रम के पास गली में स्वामी नीलेशानंद पुरी और सुरेशानंद पुरी मिले और विवाद किया, गालियां देकर मारपीट करने लगे। दोनों ने धमकाया कि वे आश्रम खाली कर दें।

संपूर्णानंद का आरोप है कि नीलेशानंद ने उसे पीछे से पकड़ा और सुरेशानंद ने चाकू निकालकर धमकाया कि आश्रम नहीं खाली किया तो वे उसे आश्रम में रहना मुश्किल कर देंगे और उसे जान से मार देंगे। संपूर्णानंद की शिकायत पर एक अगस्त 2023 को धारा 323,294,506,386,34 के तहत केस दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित महंत सुरेशानंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपित नीलेशानंद की भी तलाश की जा रही है।

मंदाकनी पर भी आश्रम में तोड़फोड़ का दर्ज है केस

 

बता दें कि परमधाम आश्रम में तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ भी केस दर्ज है। आश्रम के स्वामी संपूर्णानंद की शिकायत पर पुलिस ने 3 अगस्त 2023 को मंदाकिनी, बोधानंद व एक अन्य के खिलाफ धारा 458, 427, 323 व 34 के तहत केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि मंदाकिनी के खिलाफ हाल ही में महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर मंहत सुरेशानंद से करीब सात लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज है। इसके अलावा जयपुर के एक महामंडलेश्वर को भी आचार्य महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर करीब नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज है।

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |