उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बुजुर्ग का शव खून से लथपथ बरामद हुआ है. बुजुर्ग का शव उनके ही घर में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. घर में कई दिन तक शव के पड़े रहने के कारण पड़ोसियों को बदबू से समझ में आया कि बुजुर्ग के घर में कुछ गड़बड़ है. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बुजुर्ग की हत्या का शक पुलिस को उसके बेटे पर हुआ. बुजुर्ग का बेटा शराबी और गलत संगत में है, इसलिए पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. मृतक के साले की ओर से पुलिस को बुजुर्ग के बेटे के खिलाफ तहरीर दी गई. घटना की जानकारी पर एसएसपी समेत फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन करने पहुंचे. एसएसपी ने कहा जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
पत्नी बेटी के साथ गई थी गांव
रेलमंडी में 50 साल के दर्शन सिंह का शव उनके अपने ही घर के आंगन में लहू-लुहान पड़ा मिला है. पड़ोसियों को बंद घर से बदबू आने पर पहले घरवालों और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी स्नेह लता उर्फ मोहिनी अपनी छोटी पुत्री दीक्षा के साथ अपने मायके लखना के गांव अस्तपुर गई हुईं थीं. मृतक का 26 साल का बेटा है. उसकी शादी हो चुकी है और घटना की रात आरोपी अमित अपने पिता के साथ घर पर ही था.
पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार शाम को मृतक अपने घर पर देखा गया था, लेकिन शुक्रवार की शाम पड़ोसियों और आसपास के लोगों को घर ले अंदर से बहुत ही तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद बुजुर्ग की पत्नी को फोन किया गया. परिवार के आने से पहले पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.