चुनाव परिणाम आने में 48 घंटे से भी कम वक्त बचा है. उससे पहले देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों को मोटा नुकसान हो चुका है. जी हां, यहां बात मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस की हो रही है. पिछले हफ्ते दोनों ही कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. जिसकी वजह से दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखी गई.
वैसे देश की टॉप 10 कंपनियों में ये 8 कंपनियों के मार्केट कैव में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई. लेकिन 1.33 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को ही हुआ. इसके विपरीत देश के दो सबसे बड़े लेंडर्स एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है. दोनों मिलकर अपने-अपने मार्केट कैप में 12 हजार करोड़ रुपए ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसमें सबसे बड़ी हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक की रही.
पिछले हफ्ते बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,449 अंक या 1.92 फीसदी टूटा था. शुक्रवार को यह 75.71 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ, जिससे पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला टूट गया. अब सभी की नजरें 3 और 4 जून को होंगी. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. जिसका असर शेयर बाजार में किस तरह का देखने को मिलेगा, वो काफी अहम होगा.
देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में कितनी गिरावट या कितना इजाफा
- इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 67,792.23 करोड़ रुपए घटकर 19,34,717.12 करोड़ रुपए हो गया.
- टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का एमकैप 65,577.84 करोड़ रुपए घटकर 13,27,657.21 करोड़ रुपए रह गया.
- देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस का वैल्यूएशन 24,338.1 करोड़ रुपए घटकर 5,83,860.28 करोड़ रुपए पर आ गया है.
- देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी का मार्केट कैप 12,422.29 करोड़ रुपए कम होकर 5,32,036.41 करोड़ रुपए रह गया.
- देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का एमकैप 10,815.74 करोड़ रुपए घटकर 6,40,532.52 करोड़ रुपए रह गया है.
- वहीं दूसरी ओर एचयूएल का वैल्यूएशन 9,680.31 करोड़ रुपए घट गया है. जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 5,47,149.32 करोड़ रुपए पर आ गया है.
- देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में भारती एयरटेल का एमकैप 9,503.31 करोड़ रुपए घटकर 7,78,335.40 करोड़ रुपए आ चुका है.
- देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 8,078.11 करोड़ रुपए घटकर 7,87,229.71 करोड़ रुपए रह गया.
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंंडर एचडीएफसी बैंक के एमकैप में 10,954.49 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है और वैल्यूएशन 11,64,083.85 करोड़ रुपए हो गई है.
- देश का सबसे बड़ा सरकारी लेंडर एसबीआई ने 1,338.7 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे बाजार मूल्यांकन 7,40,832.04 करोड़ रुपए हो गया.