मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शराब की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ आज जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अम्बाह कस्बा स्थित एक शासकीय शराब की दुकान पर गत तीन दिन पूर्व फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन तड़के कड़ी कार्यवाई करते हुए उनके घरों को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार गत तीन दिन पूर्व अम्बाह के एमएलडी कालोनी निवासी आरोपियों ने अम्बाह स्थित एक शराब की दुकान पर फायरिंग कर दुकान के सेल्स मेन को निशाना बनाया था, जिससे कस्बे में दहशत फैल गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तड़के जिला प्रशासन ने दो आरोपियों के घरों को जेसीवी मशीन और बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी के घर को भी गिराने की कार्यवाई की जाएगी। कार्यवाई के दौरान नगर पालिका, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात था।