लोकसभा चुनाव परिणाम के दौरान इंदौर में एक नया कीर्तिमान बन गया है। यहां नोटा (None Of The Above) के विकल्प को मिलने वाले वोटों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। इंदौर में नोटा को अब तक प्राप्त मत एक लाख के पार होने से देश में नया रिकार्ड बन गया है। इससे पहले वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में 51,660 वोट पाकर नोटा ने एक कीर्तिमान बनाया था जो इस बार इंदौर में टूट गया। गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी के कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा था। लेकिन एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया था और इस तरह से इंदौर सीट पर कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं बचा।
महीने भर पहले बीजेपी को थी यही आशंका
नोटा को लेकर करीब महीने भर पहले ही भाजपा ने आशंका जताई थी कि कहीं नोटा नंबर वन पर ना आ जाए। आज आखिर वही हुआ। पार्टी की बैठक में बम के नाटकीय घटनाक्रम को लेकर नाराज़गी व्यक्त की थी।