इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने बंपर जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में लोकसभा चुनाव की जीत का श्रेय कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम को दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को मिली पौने बारह लाख की जीत में अक्षय कांति बम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सांसद शंकर लालवानी के रिकॉर्ड को अब कोई तोड़ नहीं सकता, इसका श्रेय अक्षय कांति बम को जाता है।
विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम के मंच पर मौजूद बम को लोगों से मुखातिब कराते हुए कहा कि इंदौर में लालवानी को 11.75 लाख वोट के अंतर वाली रिकॉर्ड जीत मिलने में कारोबारी बम के ‘‘बहुत साहसिक निर्णय” का भी योगदान है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लालवानी इतने बड़े अंतर से जीते हैं कि उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं सकता। इसका श्रेय बम को ही है। (बम के लिए) एक बार फिर से तालियां बजा दीजिए।” विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के ‘‘नमामि गंगे” अभियान के तहत शहर की एक प्राचीन बावड़ी के पुनरुद्धार के अभियान की शुरुआत की।
बता दें कि अक्षय कांति बम को कांग्रेस ने इंदौर से उतारा था। लेकिन नामांकन वापसी के आखिरी तारीख को कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। ऐसे में कांग्रेस का इंदौर में चुनाव लड़ना नामुमकिन हो गया। यही वजह रही कि विजयवर्गीय ने शंकर लालवानी की प्रचंड जीत का श्रेय कांतिबम को दिया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी देशभर में सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले उम्मीदवार बने हैं। उन्होंने 12 लाख 26 हजार 751 वोटों से जीत हासिल की है। कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा है। इंदौर के इतिहास में पहली बार है कि कांग्रेस मैदान में नहीं है।