सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में गाय को बचाने के लिए गहरे कुएं में तीन ग्रामीण उतर गए थे। आपको बता दें कि एक-एक कर तीनों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने सभी के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस दुर्घटना से गांव में शोक का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र में आने वाले उमरी गांव में गाय कुएं में गिर गई थी।
जिसको बचाने के लिए तीन ग्रामीण कुएं में उतर गए। इसके बाद तीनों का दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई जब काफी समय बाद भी ग्रामीण बाहर नहीं आए तो उनको निकालने के लिए दो और लोग कुएं में उतरे लेकिन वह दोनों तुरंत बाहर आ गए और बेहोश हो गए।
तब तक नागौद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं नागौद एसडीएम एपी द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम विष्णु ,राम रतन, अशोक सिंह हैं जो उमरी थाना क्षेत्र के नागौद के रहने वाले थे फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।