Breaking
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

गोसलपुर में बरने नदी के किनारे खदान धंसकी, मंदिर निर्माण के लिए ले जा रहे थे रेत

Whats App

जबलपुर। गोसलपुर के कटरा रमखिरिया के बरनू नदी के किनारे बुधवार को रेत खदान धसकने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में रेत और मिट्टी में दबकर मरने वालों में मां-बेटे समेत तीन लोग है। वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ही परिवार के यह सभी लोग वहां रेत निकाल रहे थे। पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए रेत की निकासी हो रही थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार के कहने पर रेत की खोदी जा रही थी। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

सुबह 11 बजे हुए हादसा

 

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि गोसलपुर के कटरा रमखिरिया में बरने नदी है। नदी के सूख जाने पर वहां रेत जमा हो जाती है। जिसका टीला बन जाता है। सुबह कटरा निवासी मुन्नीबाई (52) समेत उसका बेटा मुकेश (29) व परिवार की ही खुशबू (25), सावित्री (35), चांदनी (20) और राजकुमार खटीक वहां पहुंचे। सभी टीले की खुदाई कर मिट़्टी निकाल रहे थे। एकाएक खदान के ऊपर का हिस्सा भरभराकर उन पर जा गिरा। यह देख वहां चीख पुकार मच गई।

 

जेसीबी से खोजबीन-

हादसे के बाद दबने वालों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे। खुशबू, सावित्री और चांदनी को तो जैसे-तैसे निकाल लिया, लेकिन मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार रेत में नीचे दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी को बुलाया गया। जिसके बाद रेत को हटाने का काम शुरू किया गया। रेत हटी, तो लगभग पांच से आठ फीट नीचे मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार मिट्टी में दबे मिले।

 

अस्पताल में घोषित किया मृत

 

छहों को 108 एम्बुलेंस से सीधे सिहोरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मुन्नीबाई, मुकेश और राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। जांच की जा रही है।

 

धार्मिक स्थल निर्माण के लिए खुदाई

 

घटना में मृत हुए राजकुमार के भाई धर्मेन्द्र और जितेन्द्र से पुलिस ने घटना के सम्बंध में पूछताछ की, तो दोनों ने बताया कि गांव में धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा रहा है। उसी में रेत लगनी थी। इसलिए राजकुमार समेत अन्य कुदाल और फावड़ा लेकर बरनू नदी की मेड़ के नीचे से रेत निकाल रहे थे। तभी हादसा हुआ।

‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे!     |     PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG     |     ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब     |     BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी     |     35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…     |     ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से     |     दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स     |     बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दिया जवाब     |     बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर     |     महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक     |