नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार, 7 जून की सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए. बैठक में कई और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.
बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर भी तंज कसा. नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और फिर होने जा रहे हैं. जो कुछ बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. उन्होंने कहा कि सब दिन इनके साथ रहेंगे. भाषण खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर भी छुए.
”हमारा पूरा समर्थन रहेगा”
नीतीश कुमार ने भाषण में कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो इस बार हार गए हैं वो अगली बार पूरे जीत जाएंगे. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आगे उन लोगों के अब कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा. हम लोग पूरे तौर जो आप चाहेंगे, वैसा समर्थन देंगे. उन्होंने आग्रह किया जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दिया जाए. इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे.
बिहार के सारे काम होंगे
आगे नीतीश ने अपने भाषण में बिहार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार का जो बचा काम है वो सब हो ही जाएगा. हम तो चाहते थे आज ही शपथ हो जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश के विकास का काम और आगे बढ़ेगा. उनके नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल कर मिल कर काम करेंगे.
नायडु और अमित शाह क्या बोले
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. ये देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले पांच साल तक देश का नेतृत्व करें. वहीं टीडीपी चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि भारत के पास मोदी जी के तौर पर सही समय पर सही नेता मिला है.