गर्मी की वजह से एनर्जी कम महसूस होना, शरीर में थकान, नींद ज्यादा होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इसके पीछे की वजह आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है. दरअसल बहुत सारा पानी पीना संभव नहीं होता है और जब आप लगातार पानी पीते हैं तो भी इससे सिर दर्द और चक्कर आना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी से भरपूर फलों, सब्जियों के अलावा अलग-अलग तरह की न्यूट्रिशन रिच ड्रिंक्स शामिल करनी चाहिए.
डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जिस वजह से कमजोरी, चक्कर आदि लक्षण महसूस होने लगते हैं, इसलिए पानी पीने के अलावा भी कुछ ऐसी ड्रिंक्स हैं जो शरीर को अंदर से ठंडा रखने के साथ ही हाइड्रेट रखने और तुरंत एनर्जी देने का काम करती हैं.
छाछ है गर्मियों में बेहतरीन ड्रिंक
गर्मियों में एनर्जी के लिए छाछ पीना बेहतरीन ऑप्शन है. यह आपका ताजगी तो देगा ही, इससे शरीर को कई और फायदे भी मिलते हैं. इसमें जीरा और पुदीना डालकर टेस्ट तो बढ़ेगा ही आपका पाचन भी दुरुस्त रहेगा. इसलिए गर्मी के दिनों में अपनी डाइट में छाछ को शामिल करना चाहिए.
लू से बचाएगा आम का पन्ना
बढ़ते तापमान में लू लगने की वजह से चक्कर, बेहोशी, लूज मोशन जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं और कई बार समस्या काफी गंभीर हो जाती है. इससे बचाव के लिए देसी ड्रिंक्स की बात करें तो आम पन्ना पीना काफी फायदेमंद रहता है. गर्मियों में आम पन्ना बेस्ट देसी ड्रिंक है, जो न सिर्फ एनर्जी देती है बल्कि आपकी पूरी हेल्थ को फायदा होता है.
फलों का जूस घर पर बनाकर पिएं
डिहाइड्रेशन और लू से बचने के लिए गर्मियों में फलों के जूस को डाइट में शामिल करें. हां लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जूस घर पर ही बनाया गया हो, क्योंकि बाहर के जूस में चीनी और कई प्रिजर्वेटिव मिलाए जाते हैं जो आपको फायदा करने की बजाय सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
नारियल पानी देता है इंस्टेंट एनर्जी
इंस्टेंट एनर्जी देने वाली नेचुरल ड्रिंक की बात करें तो नारियल पानी भी बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि ये इलेक्ट्रोलाइट होता है. नारियल पानी डिहाइड्रेशन से बचाने के साथ ही शरीर को ठंडा रखता है और हीट स्ट्रोक से भी बचाव करने में सहायक है.