मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में नवलगांव में कथा सुनने के लिए तीन नाबालिग लड़कियां गई थीं, तीनों कथा स्थल से दादा महाराज होते हुए टोन घाट की तरफ निकल गईं और रास्ता भूलने के बाद स्कूटी से वापस लौट रहीं थीं। तभी बेलखेड़ी और सूरवारी के बीच में नहर के पास एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी हादसे में दो लड़कियों की मौत हो गई है। निकिता साहू और निकिता ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। सिमरन ठाकुर गाड़ी चला रही थी, उसको मामूली चोट आई है। तीनों लड़कियां शनिवार को बागेश्वर महाराज की कथा में गई थीं।
इसके बाद टोनघाट जा रहीं थीं लेकिन रास्ता भूल गईं और वापस लौटते समय ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल ठेमी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि करेली निवासी निकिता साहू और निकिता ठाकुर और सिमरन सहेली हैं।
तीनों एक्टिवा से जा रहीं थीं तभी लापरवाही से ट्रक चलाते हुए ट्रक चालक ने एक्टिवा में टक्कर मार दी, एक्टिवा पर सवार निकिता साहू और निकिता ठाकुर की मौत हो गई है। सिमरन ठाकुर को मामूली चोट आई है ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है, दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।