यूपी की रायबरेली में आयोजित आभार सभा को कुछ ही देर में राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं. यह आयोजन अमेठी और रायबरेली के मतदाताओं का आभार जताने के लिए किया गया है. माना जा रहा है कि रायबरेली में पहली बार अपने इस प्रयोग से राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली की जनता से भावनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश की है. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी कार्यक्रम का हिस्सा बन रही हैं.
आभार सभा Live Updates :
- अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का कहना है, कार्यकर्ता आभार समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जनता चाहती है कि राहुल गांधी सांसद के तौर पर रायबरेली को न छोड़ें. मैं भी व्यक्तिगत तौर पर चाहता कि वह यहीं से सांसद रहें.
- आभार सभा में राहुल गांधी रायबरेली की सीट को लेकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं, दरअसल रायबरेली और वायनाड सीट पर जीत दर्ज करने की वजह से राहुल गांधी को दोनों में से एक सीट छोड़नी होगी.
- यूपी में गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. रायबरेली सीट से जहां राहुल गांधी ने जीत हासिल की है तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल जीते हैं. माना जा रहा है कि आभार सभा दोनों जिलों के लोगों के प्रति आभार जताने के लिए आयोजित की गई है.