मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ, बोले – उज्जैन में जल्द ही एयरपोर्ट भी बनेगा
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में “पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर आधारित इस हवाई सेवा से नागरिक प्रदेश के रमणीय धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे।
उज्जैन का होगा निरंतर विकास
सीएम ने यह भी कहा कि हनुमानजी की पूंछ की तरह उज्जैन में विकास कहां जाकर रुकेगा पता नहीं। उज्जैन में जल्द ही एयरपोर्ट भी बनेगा। इसके लिए भारत सरकार ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है। शिप्रा में अब कान्ह का पानी भी नहीं मिलेगा। जल्द ही उज्जैन -इंदौर सिक्स लेन और उज्जैन – जावरा फोरलेन सड़क परियोजना शुरू होगी।
विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में विक्रम उद्योगपुरी का विस्तार होगा। इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण की तैयारी चल रही। अब तक जो कहा करके दिखाते जा रहे हैं। कार्यक्रम को सांसद अनिल फिरोजिया ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विधायक अनिल जैन, सतीश मालवीय भी मौजूद थे।