नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में पटना से गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसे परीक्षा से पहले पेपर मिले थे. साथ ही उनसे अपने बयान में यह भी कहा कि उसे रात भर प्रश्न के आंसर रटवाए गए थे. परीक्षा हॉल में जाने के बाद सभी प्रश्न वही मैंने पाया.
अनुराग ने अपने बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा यानी सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है. मेरा परीक्षा केंद्र पटना डिबाई पाटील स्कूल था. परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.