भारतीय रेल ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेस कंपीटिटिव एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बड़ी सहूलियत दी है. रेलवे इन छात्रों की सुविधा के लिए 9 जोड़ी स्पेशल परीक्षा ट्रेनें चलाने जा रही है. परीक्षा के समय इन विशेष ट्रेनों से कंपीटिटिव एग्जाम देने वाले छात्रों को बहुत सुविधा मिलेगी. रेलवे के अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि एग्जाम में शामिल होने वाले लड़के लड़कियों को कोई दिक्कत या असुविधा नहीं हो इसके लिए रेलवे 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है.
रेलवे द्वारा 9 जोड़ी स्पेशल परीक्षा ट्रेनें 21 से 23 जून यानी तीन दिन तक चलेंगी. वहीं, कुछ ट्रेनों को 22 से 24 जून तक चलाया जाएगा. विभाग ने उसको लेकर टाइम टेबल और रूट जारी किया है. परीक्षा के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलने से छात्र बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. आइए जानें स्पेशल परीक्षा ट्रेनों का टाइम टेबल और रूट.
1- गाड़ी संख्या 03205/03206
आरा-बक्सर-दिलदार नगर के रास्ते पटना से चलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन को जाने वाली गाड़ी संख्या 03205 (पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21, 22 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से रात को 01.00 बजे खुलेगी और उसी दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03206, डीडीयू से 21, 22 और 23 जून, 2024 को शाम 19.30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 23.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
2- गाड़ी संख्या 03669/03670
जहानाबाद-गया-अनुग्रह नारायण रोड-डेहरी ऑन सोन-सासाराम के रास्ते पटना से चलकर दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन को जाने वाली गाड़ी संख्या 03669 (पटना-डीडीयू अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21 और 23 जून, 2024 को पटना जंक्शन से रात 21.00 बजे खुलकर 23.50 बजे गया रुकते हुए अगले दिन सुबह 05.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03670 डीडीयू से 22 एवं 24 जून, 2024 को शाम 19.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.05 गया रुकते हुए सुबह 03.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
3- गाड़ी संख्या 05563/05564
सीतामढ़ी-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते रक्सौल रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 05563 (रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21 जून, 2024 को 19.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
4- गाड़ी संख्या 05557/05558
बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते बेतिया रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 05557 (बेतिया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21 जून, 2024 को रात 23.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05558 पटना जंक्शन से 22 जून, 2024 को शाम 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे बेतिया पहुंचेगी.
5- गाड़ी संख्या 03202/03201
पटना जंक्शन से गाड़ी संख्या 03202 (पटना-कटिहार अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21, 22 और 23 जून, 2024 को दोपहर 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.45 बजे कटिहार पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03201 कटिहार से 21, 22 और 23 जून, 2024 को रात 22.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
6- गाड़ी संख्या 05573/05574
मानसी-खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-सोनपुर-पाटलि पुत्र के रास्ते सहरसा से गाड़ी संख्या 05573 (सहरसा-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21 और 23 जून, 2024 को रात 20.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05574 (पटना-सहरसा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 22 एवं 24 जून, 2024 को पटना जंक्शन से शाम 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
7- गाड़ी संख्या 03397/03398
गाड़ी संख्या 03397 पटना जंक्शन से (पटना-गया अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21, 22 और 23 जून, 2024 को रात 01.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 04.00 बजे गया पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 03398 गया रेलवे स्टेशन से (गया-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21, 22 एवं 23 जून, 2024 को रात 20.00 बजे खुलकर उसी दिन रात 23.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
8- गाड़ी संख्या 05268/05267
समस्ती पुरबछवारा-बरौनी-बेगुसराय-मुंगेर के रास्ते मुजफ्फरपुर से गाड़ी संख्या 05268 (मुजफ्फरपुर-भागलपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 21 और 23 जून, 2024 को रात 22.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 05267 भागलपुर से (भागलपुर-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 22 और 24 जून, 2024 को शाम 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
9- गाड़ी संख्या 05201/05202
हाजीपुर-सोनपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से गाड़ी संख्या 05201 (मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 22 और 23 जून, 2024 को रात 02.00 बजे खुलकर उसी दिन सुबह 05.00 बजे छपरा पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 05202 (छपरा-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल) 22 एवं 23 जून, 2024 को छपरा से शाम 19.30 बजे खुलकर उसी दिन रात 23.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.