भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR में मौसम बदल गया है. अचानक से आसमान में बादल छा गए हैं. तेज हवाएं चलने लगी हैं. मौसम को देखते हुए बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं. अगर बारिश होती है तो दिल्ली-NCR में रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. बीते कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. दिन में तो लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
UP-हरियाणा के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान हरियाणा के पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसाार हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांधला, खतौली, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.
19/06/2024: 22:45 IST; Light intensity rain/drizzle and gusty winds with speed of 40-60 Km/h would occur over and adjoining areas of many places of Delhi, NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida) (1/2) pic.twitter.com/uhd8UwoXIi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 19, 2024
दिल्ली में हीटवेव से आज 5 लोगों की मौत
हीटवेव से दिल्ली और यूपी में बुरे हाला हैं. दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में 5 हीटवेव के भर्ती मरीजों की मौत हो गई. आज ही सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव की 15 मरीज भर्ती हुए.
आज पंजाब और दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी इसी के बीच तापमान बना रहा. वहीं देशभर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया.
नोएडा में लू से 14 लोगों की मौत!
वहीं नोएडा में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इन सभी की लू से मौत की आशंका जताई जा रही है. नोएडा में सात शव अज्ञात मिले. ये शव थाना सेक्टर-24, थाना सेक्टर-58, कोतवाली-39, फेज-2 थाना, कोतवाली सेक्टर-126, फेज-1 थाना क्षेत्रों के आसपास मिले हैं.